Write to education act in hindi pdf

Raj Teacher

Raj Teacher (rajteacher.net)

आज के इस आर्टिकल में हम निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 ,Rte Act 2009 In Hindi,Rte Act 2009 In Hindi pdf के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे , Rte Act 2009 शिक्षा का अधिकार अधिनियम को 4 अगस्त 2009 को संसद में अधिनियमित किया गया लेकिन इस एक्ट को 1 अप्रैल 2010 से संपूर्ण भारत में लागू किया गया Rte Act 2009 के मुताबिक देश के सभी बच्चों को जो 6 से 14 वर्ष के आयु के हैं इन सभी बच्चों को मुफ्त निशुल्क पढ़ाने का प्रावधान रखता है आरटीई एक्ट की सहायता से देश के गरीब बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं यह एक सदी के लिए लागू होता है चाहे वह किसी धर्म या जाति से संबंधित हो चाहे वह बालिका हो या बालक को कानून की नजर में सब एक समान है

Table of Contents

Rte Act 2009की सहायता से सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया गया है, जब देश की सभी बच्चे शिक्षित होंगे तब देश का विकास होगा इस एक्ट के लागू होने के पश्चात भारत की गिनती भी उन देशों में की जाएगी जहां बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है Rte Act 2009 में 38 धाराएं और 7 अध्या य में बांटा गया है शिक्षा का अधिकार अधिनियम 86 वे संविधान संशोधन 2002 को संशोधित किया गया है

आर्टिकल नाम RTE Act 2009 In Hindi
RTE Act भारत सरकार द्वारा लाया गया
संसद द्वारा कब पारित किया गया 04-08 2009
Rte Act कब लागू 1 अप्रैल 2010
सम्बंधित विभाग स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के लाभार्थी 6 से 14 वर्ष के देश के गरीब अशिक्षित बच्चे
Rte Act का उद्देश्य देश के सभी बच्चों को अनिवार्य शिक्षा का अधिकार देना
ऑफिसियल वेबसाइट dsel.education.gov.in

Rte Act 2009 का उद्देश्य

RTE Act 2009 के उद्देश्य

Rte Act 2009 में 7 अध्याय

अध्याय 1 – प्रारंभिक
अध्याय 2 – निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार
अध्याय 3 – सरकार स्थानीय प्राधिकारी माता-पिता के कर्तव्य
अध्याय 4 – विद्यालय, शिक्षकों के कर्तव्य व अधिकार
अध्याय 5 – प्रारंभिक शिक्षा का पाठ्यक्रम और उसको पूरा किया जाना
अध्याय 6 –बालकों के अधिकार का संरक्षण
अध्याय 7 – प्रकीर्णन